खाते से 91 हजार निकालने के मामले में एक और गिरफ्तार
एक बैंक खाता धारक के खाते से धोखाधड़ी कर 91 हजार रुपये निकालने के आरोपी पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण दिनाजपुर के जीबोन माहतो को थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने कहा कि इसी साल की 21 फरवरी को सेक्टर-6 धारूहेड़ा के रवि कुमार ने शिकायत दी थी कि उसके मोबाइल फोन पर उसके खाते से 91 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उसने तुरंत बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला कि यह रकम पप्पू नाम के खाताधारक के खाते में ट्रांसफर हुई है। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने जीबोन माहतो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पप्पू के खाते में 91 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पप्पू ने गोकुल पाल के कहने पर अपना खाता कमीशन के आधार पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था।