मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बदमाश को गोली मारने के मामले में एक और गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी ने 23 अगस्त को शहर के मोहल्ला भजन का बाग में एक बदमाश पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी मोहल्ला मुक्तिवाड़ा रेवाड़ी के इंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में...
Advertisement

सीआईए रेवाड़ी ने 23 अगस्त को शहर के मोहल्ला भजन का बाग में एक बदमाश पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी मोहल्ला मुक्तिवाड़ा रेवाड़ी के इंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्तौल खरीदने हेतु रुपये दिये थे। जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला भजन का बाग की महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि गत 23 अगस्त को शाम के समय उसका पुत्र रोहित उर्फ कालिया घर का कूलर ठीक करवाने के लिए बहार गया था। शाम 3:30 बजे जब वह घर पर वापस लौट रहा था, तभी तीन बदमाश उसका पीछा करते हुए घर पर आ गए। बदमाशों ने रोहित को पकड़ लिया और पिस्तौल से गोली चला दी। गोली रोहित की पीठ पर लगी। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तीन आरोपियों मोहल्ला कंपनी बाग रेवाड़ी के दीपांशु उर्फ यशु, मोहल्ला गुर्जरवाडा के हिमांशु उर्फ लाला व मोहल्ला खासापुरा के सूजल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि रोहित उर्फ कालिया से उनकी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनसे वारदात में प्रयोग किए गए दो देशी कट्टे, तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि देशी कट्टा खरीदने के लिए 10 हजार रुपये आरोपी इंद्र ने उन्हें दिये थे। इस मामले में अब पुलिस ने चौथे आरोपी इन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments