मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्र की हत्या का एक और आरोपी काबू

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र) सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने मारपीट करके छात्र की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी तरुण के रूप में हुई...
Advertisement

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)

सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने मारपीट करके छात्र की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी तरुण के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 24 मई की शाम को उसका दोस्त नमन उसके पास आया था। इसके बाद दोनों नमन की स्कूटी से नाईवाली चौक की ओर जा रहे थे। नितिन, पुनीत, हेमंत ने उनकी स्कूटी को रुकवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान गंभीर घायल नमन की उपचार के दौरान 29 मई को मौत हो गई।

Advertisement