Faridabad गांव सीकरी लूटकांड का एक और आरोपी काबू
अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गांव सीकरी में ज्वेलर से हुई लूट की वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सीकरी गांव निवासी सचिन के तौर पर हुई है। जांच में सामने आया...
Advertisement
अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गांव सीकरी में ज्वेलर से हुई लूट की वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सीकरी गांव निवासी सचिन के तौर पर हुई है। जांच में सामने आया कि सचिन ने उमेश के साथ मिलकर ज्वैलर की रेकी की थी। उमेश पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से लूटे गए 2 हजार रुपये, एक टूटी चूड़ी, सोने का लोकेट और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की
गई है।
Advertisement
गौरतलब है कि 20 अगस्त को शिकायतकर्ता महेश सोनी, निवासी गोपाल नगर (कोसी, उप्र), दुकान बंद कर बैग में नकदी व गहने रखकर कार में बैठा था। तभी दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर गाड़ी का शीशा तोड़ा और बैग लूट ले गए। मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Advertisement
Advertisement
×