स्मैक बेचने के मामले में एक और आरोपी काबू
चौकी भाड़ावास गेट पुलिस ने अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बेचने के मामले में एक और आरोपी संदीप उर्फ चुसु को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में मुकेश उर्फ मोनू उर्फ फोजी वाला को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई को सूचना मिली थी कि मुकेश उर्फ मोनू मोहल्ला खासापुरा, रेवाड़ी में स्मैक बेच रहा है। पुलिस ने रेडिंग कर आरोपी को सब्जी मंडी के पीछे आर्य समाज रोड के पास काबू किया। तलाशी में आरोपी के पास से 58 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुआ। पूछताछ में मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह संदीप उर्फ चुसु के साथ मिलकर स्मैक की बिक्री करता था। इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को संदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि संदीप पर स्मैक बेचने के एक अन्य मामले में भी तलाश थी। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।