हर घर से एक सदस्य विहिप में शामिल हो : राजकुमार यादव
विश्व हिन्दू परिषद धारूहेड़ा नगर इकाई ने सेक्टर-4 स्थित शिव मंदिर में स्थापना दिवस बड़े उत्साह से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने की, जबकि संचालन जिला टोली सदस्य देवेंद्र देवासी ने किया।
मुख्य वक्ता भिवानी विभाग मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि विश्वभर में रहने वाला हर हिन्दू परिषद का स्वतः सदस्य है। संगठन से जुड़े या न जुड़े, लेकिन सभी के हितों की रक्षा के लिए विहिप कार्यरत है। उन्होंने आह्वान किया कि हर हिन्दू परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को परिषद का सक्रिय सदस्य बनना चाहिए, ताकि सनातन वैदिक धर्म और संस्कृति को और मजबूती मिल सके। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र जोशी ने कहा कि विहिप की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित कर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में धर्मपाल श्योरान, मुकेश भाटी, बब्लू शेखावत, प्रवीण चौहान, भूपेंद्र, निर्मला, मंजु गुप्ता, प्रीति, पिंकी, ओम वेती, उषा, सतबीरी, बबली सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।