Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केएमपी एक्सप्रेस-वे पहले चरण में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे : राव नरबीर

हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में, पहले चरण के तहत केएमपी एक्सप्रेस-वे के मानेसर से फर्रुखनगर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को वजीरपुर-फर्रुखनगर रोड स्थित केएमपी एक्सप्रेस-वे के नजदीक वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हरियाणा के वन,पर्यावरण एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में, पहले चरण के तहत केएमपी एक्सप्रेस-वे के मानेसर से फर्रुखनगर तक के हिस्से के दोनों ओर सघन पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में कुल एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान आज से प्रारंभ होकर धीरे-धीरे केएमपी एक्सप्रेस-वे के समस्त 135 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

कैबिनेट मंत्री सोमवार को वजीरपुर फर्रुखनगर रोड स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे के नजदीक वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी से विधायक बिमला चौधरी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Advertisement

राव नरबीर सिंह ने पौधारोपण करने के उपरान्त कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत इस वर्ष से पौधारोपण कार्यक्रम प्रदेश के सभी 22 जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। राव ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र अत्यंत सीमित है, जो चिंता का विषय है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी समानांतर रूप से आगे बढ़ाना होगा। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि बरसात के बाद 15 सितंबर से क्षेत्र में विकास कार्य पुनः सक्रिय रूप से शुरू होंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘खेजड़ी एवं रोहिड़ा’ का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर हरियाणा वन विकास निगम के एमडी केसी मीणा, गुरूग्राम वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, फरूखनगर नगर पालिका अध्यक्ष बीरबल सैनी, जिला पार्षद मनोज यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण मूल आवश्यकता : बिमला चौधरी

पटौदी से विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मानव जीवन की मूल आवश्यकता है, जिसे बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वायु प्रदूषण को भी कम करते हैं, मिट्टी का कटाव रोकते हैं और जलवायु को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

पर्यावरण संरक्षण के लिए निभाएं सक्रिय भूमिका : मुकेश शर्मा

गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रकृति मां पार्वती का स्वरूप है, जो हमें जीवन और समृद्धि का वरदान देती है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम सामूहिक रूप से इसके संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल बताया और आमजन से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर पौधारोपण करें।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे सरल व प्रभावी उपाय : तेजपाल तंवर

कार्यक्रम में सोहना से विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे सरल और प्रभावी उपाय है, इसलिए हमें जीवन के हर महत्वपूर्ण अवसर पर पौधे अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को केवल सरकारी योजनाओं या अभियानों पर न छोड़ें, बल्कि इसे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए परिवार और समाज के साथ मिलकर हर वर्ष अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हराभरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।

Advertisement
×