निवेश के नाम पर मुनाफे का झांसा देकर ठगे एक लाख
रेवाड़ी, 30 मई (हप्र)
निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा देकर एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। बलियार खुर्द के यशपाल ने कहा कि 27 मई को उसके पास एक कॉल आया और उसरने खुद को एक इन्वेस्टमेंट कंपनी का अधिकारी बताते हुए मुनाफे की जानकारी दी। जिससे वह उसके झांसे में आ गया और उसके द्वारा बताये लिए एप पर धीर-धीरे कर 1.04 लाख रुपये इंवेस्टमेंट कर दिये। जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया तो उन्होंने उससे संपर्क बंद कर दिया। वहीं, होटल के रिव्यू के बदले मुनाफा कमाने का लालच देकर शातिरों ने एक महिला से 1.08 लाख रुपये ठग लिये। लता के पास 22 अप्रैल को फेसबुक पर एक विज्ञापन आया था। जिसमें होटल के रिव्यू देने के एवज में कमाई की बात कही गई। उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। उसे झांसे में लेकर उससे पैसे लेने शुरू कर दिये और धीरे-धीरे कर उससे 1.08 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये।