मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत
हथीन उपमंडल के गांव उटावड़ के पास होडल-नूंह मार्ग पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। उटावड़ थाना प्रभारी इंस्पेंक्टर रेणु शेखावत ने बताया कि निजामपुर निवासी दाउद और हारूण बाइक पर रनियाला खुर्द गांव में अपनी रिश्तेदार से मिलकर वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उटावड़ गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दाउद की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नूंह मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंचाया। उपचार के दौरान दाउद की मौत हो गई। हारूण का उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।