Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरटीआई एक्टिविस्ट धर्मेंद्र की हत्या में एक गिरफ्तार, 7 दिन के रिमांड पर भेजा

झज्जर, 30 जून (हप्र) आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया से जुड़े रहे पत्रकार धर्मेंद्र चौहान की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मेंद्र का पड़ोसी अंकित है, जबकि सुमित नामक एक अन्य आरोपी की संलिप्तता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 30 जून (हप्र)

आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया से जुड़े रहे पत्रकार धर्मेंद्र चौहान की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मेंद्र का पड़ोसी अंकित है, जबकि सुमित नामक एक अन्य आरोपी की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। जिला पुलिस कमिश्नर डाॅ. राजश्री ने इसकी जानकारी दी। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले झज्जर के गांव लुहारी निवासी धर्मेंद्र चौहान की कुछ लोगोें ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब शाम के समय धर्मेंद्र चौहान घर के बाहर टहल रहे थे। हत्यारोपियों तक पहुंचने में पुलिस काे इतना ज्यादा समय इसलिए लगा क्योंकि जहां पर यह अपराध घटा था, रात को वहां अंधेरा था और घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था।

Advertisement

डाॅ. राजश्री ने कहा कि इस मामले में गांव लुहारी के ही अंकित नामक एक युवक को पुलिस ने काबू किया है। जिसे अदालत में पेश कर सात दिनों के रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी सुमित नामक एक युवक की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पूछताछ के दौरान अंकित ने धर्मेंद्र की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी है। उसने कहा है कि दूसरा आरोपी सुमित उसके बचपन का दोस्त है और उसने ही धर्मेंद्र की हत्या का प्लान बनाया था अौर वही पिस्टल लेकर आया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अंकित को भी अभी हत्याकांड से जुड़ी पूरी स्टोरी नहीं पता है। सुमित की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने हत्याकांड की वजह बताते हुए कहा कि मृतक धर्मेंद्र व हत्यारोपियों का क्षेत्र में ही किसी कम्पनी में लेबर सप्लाई का काम था। इसी को लेकर उनका विवाद चल रहा था।

Advertisement
×