31.76 लाख की ठगी के मामले में एक काबू
फरीदाबाद (हप्र)
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार गांव बीबीपुर छोटा जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला है। सेक्टर-37 निवासी एक व्यक्ति ने अपने शिकायत में बताया कि 7 जनवरी 2024 को उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। जिसने स्वयं को फेडएक्स का कर्मचारी बताया और कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड पर ताइवान के लिये एक कोरियर भेजा गया है। जिसमें 200 ग्राम एमडीएमए एक नशीला पदार्थ था अगर यह पार्सल शिकायतकर्ता का नहीं है तो वह क्राइम ब्रांच मुम्बई जाकर इसकी रिपोर्ट करें। जिसने कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से क्राइम ब्रांच मुम्बई के कथित सब-इंस्पेक्टर से बात करवाई। ठगों का 8 जनवरी फिर से फोन आया जिसमें शख्स ने क्राइम ब्रांच का डीसीपी बताया और कहा कि अपने बैक खातों की पूरी डिटेल उन्हें भेजें ताकि जांच की जा सके। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 31,76,246 रुपये धोखाधड़ी कर ली। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया।