फेसबुक पर जानकार बनकर ठगे सवा लाख रुपये, भोपाल से एक गिरफ्तार
रेवाड़ी, 19 मई (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए जानकर बनकर 1.25 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के भोपाल के श्याम नगर निवासी अतीक के रूप में हुई हैं।
जांचकर्ता ने बताया की गत 14 फरवरी को मोहल्ला बल्लूवाड़ा रेवाड़ी निवासी भवानी शंकर ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका दोस्त अमित दुबई में रहता है। अमित के फोटो लगे फेसबुक मैसेंजर से एक मैसेज आया था।
मैसेज में लिखा था कि उसके वीजा में दिक्कत आ रही है। वह उसके पास एजेंट का खाता नंबर भेज रहा है। साथ ही वह उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहा है। इसके बाद एक अनजान नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके खाते में 1.25 लाख रुपये आए हैं, जो एक दिन बाद खाते में शो करेंगे। इसके बाद उसे विश्वास हो गया कि अमित ने उसके खाते में पैसे भेज दिए हैं। उसने इसके बाद बताए गए खाता नंबरों पर 1.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उसके खाते में कोई पैसा नहीं आया, तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में मध्यप्रदेश के भोपाल के श्याम नगर निवासी अतीक का बैंक खाता प्रयोग किया गया था। इस पर पुलिस ने मामले में आरोपी अतीक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।