साइबर ठगों को खाता उपलब्ध कराने पर एक गिरफ्तार, मिले थे 25 हजार
बल्लभगढ़, 18 अप्रैल (निस)
टेलीग्राम टास्क देकर ठगी करने के मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ निवासी महिला ने साइबर थाना बल्लबगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। जिस पर महिला ने काम करने की इच्छा जताई, फिर ठगों द्वारा महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया। उसको बताया गया कि होटलों की रेटिंग करनी है जिसके बदले उसको पैसे दिए जायेगें। पहले टास्क के बदले 203 रुपये उसके खाता में डाले गये और आगे के टास्क के लिए उससे पैसे की मांग की। लालच में आकर महिला ने टास्क के लिए ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 6.82 लाख रुपये भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने के लिए बोला तो ठगों द्वारा 50 हजार रुपये की और मांग की गई, जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ की टीम ने कमल निवासी गांव कुलाना, झज्जर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कमल खाताधारक है और ड्राइवर का काम करता है। इसी दौरान इसकी मुलाकात ठगों से हुई थी और उसने अपना खाता उनको दिया था। उसके खाता में मामले से जुड़े 25 हजार रुपये आये हैं। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एक अन्य मामले में मोबाइल धारक गिरफ्तार
फरीदाबाद (हप्र) : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी के एक मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने अंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-31 निवासी एक व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आया था। उसने लिमिट बढाने की अनुमति दी गई थी। फिर ठगों ने उसके पास एक लिंक भेजा और उसमें क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहा। सारी डिटेल भरने के बाद उसके पास दो बार ओटीपी आए जिसको उसने ठगों को बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से 86 हजार व 25 हजार रुपये कटने के मैसेज आये। शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने बोकारो के अंजन कुमार हाल पथुरिया जिला बोकारो झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अंजन कुमार का फोन लिंक शेयर करने के लिए प्रयोग किया गया था। पूछताछ के लिए आरोपी को 5 के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले मे 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।