बुजुर्ग मां को पीटने पर एक गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि जांच में यह पुष्टि हुई कि वीडियो नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव मोरुंड का है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके अपने बेटे और पोते द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट की जा रही है। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि बुजुर्गों के साथ हिंसा या दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। घायल महिला का नागरिक अस्पताल नारनौल में उपचार किया जा रहा है, जहां वह परिजनों के साथ मौजूद है।
डीएसपी भारत भूषण ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों के बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके प्रति किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न होने दें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी बुजुर्गों के साथ हिंसा या उत्पीड़न की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
