जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा, अन्य फरार
उपमंडल के गांव मानपुर में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी फूल कुमार निवासी डून्डसा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे...
Advertisement
उपमंडल के गांव मानपुर में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी फूल कुमार निवासी डून्डसा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। क्राइम ब्रांच पलवल की टीम के अनुसार, 16 सितंबर को मानपुर निवासी उमराव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी पिकअप गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी।
इस दौरान शराब के नशे में आए सतपाल ने घर के सामने खड़ा होकर गाली-गलौच शुरू कर दी। जब उमराव ने विरोध किया तो सतपाल ने अपने परिजनों ज्ञान सिंह, रन सिंह, राज सिंह, फूल कुमार, डाली, त्रिलोक, वेदराम, लखन व अन्य को बुला लिया।
Advertisement
सभी ने मिलकर फरसा, कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें उमराव, उसकी गर्भवती पुत्रवधु, बेटे जितेंद्र, आकाश, बहू आरती, कमल सिंह, शिव सिंह और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने उमराव की चोटों को प्राणघातक बताया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा भी जोड़ दी।
Advertisement
