मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फाजलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

2 दिन पहले कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने की नियत से गोली चलाने की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पीड़ित के आने जाने वाले रास्तों...
Advertisement

2 दिन पहले कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने की नियत से गोली चलाने की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पीड़ित के आने जाने वाले रास्तों व ठिकानों की रैकी करके अपने साथियों को जानकारी दी थी, जिसके आधार पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने देर शाम पत्रकारों को बताया है कि 14 जुलाई को पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना होने की जानकारी प्राप्त हुई। पीड़ित व्यक्ति राहुल यादव फाजलपुरिया ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह अपने घर से गांव फाजिलपुर से अपनी थार गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की टाटा पंच कार में सवार व्यक्तियों द्वारा इस पर गोली चलाई, जो साइड में एक पोल पर लगी। आरोपी की पहचान विशाल (उम्र 25 वर्ष) निवासी जाजल, जिला सोनीपत के रूप में हुई।

Advertisement
Advertisement