कम्पनी से पीतल का 150 किलो सामान चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)
कम्पनी से पीतल का 150 किलोग्राम सामान चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मुजेसर में फरीदाबाद निवासी बांके बिहारी कपूर ने शिकायत दी कि उसकी कम्पनी में गैस स्टोव के पार्ट्स बनते हैं। 15 जून की सुबह शहजाद कम्पनी में घुसा और पीतल का करीब 150 किलोग्राम सामान, जिसकी कीमत करीब 1,50,000 रूपए है, चोरी कर ले गया। उसके खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना मुजेसर ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शहजाद निवासी शिवाजी नगर झुग्गी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साइड वाली कम्पनी की दीवार कूदकर घुसा था। इसके बाद उसने ब्रास का सामान उठाया और कम्पनी के बाहर जंगल में छिपा दिया था। आरोपी के एक दिन के रिमांड के बाद चोरी का सामान बरामद किया गया।