मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोने के आभूषण असली बताकर सस्ते में देने के नाम पर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

सोने के नकली आभूषण असली बताकर सस्ते में देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच एवीटीएस भूपानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आफताब निवासी बेसी, मुजफ्फरपुर (बिहार)...
Advertisement
सोने के नकली आभूषण असली बताकर सस्ते में देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच एवीटीएस भूपानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आफताब निवासी बेसी, मुजफ्फरपुर (बिहार) हाल निवासी जे.जे. कॉलोनी, बवाना, दिल्ली के रूप में हुई है।भानुप्रताप निवासी राहुल कॉलोनी फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 अक्तूबर को वह काम पर जा रहा था, तभी रास्ते में दो युवक मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें सोने के कानों के कुंडल रास्ते में पड़े मिले हैं और वे उन्हें सस्ते में देना चाहते हैं। लालच में आकर उसने वे कुंडल 2500 रुपये में खरीद लिए।

इसके बाद एक युवक ने उसे कुछ सूंघा दिया और उसके गले से लॉकेट व मोबाइल फोन निकाल लिया। होश आने पर उसने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच टीम ने तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी को दिल्ली से काबू किया।

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को बातों में फंसाया और नकली कुंडल को असली बताकर धोखा दिया। उन्होंने भरोसे के तौर पर गारंटी मांगी और शिकायतकर्ता से उसका फोन, गले का लॉकेट और नकद 2500 रुपये ले लिए। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments