मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिस्तौल के दम पर बदमाशों ने गांव दुलौठ अहीर में पेट्रोल पंप से लूटे 3.38 लाख

महेंद्रगढ़, 5 जुलाई (हप्र) राजस्थान की सीमा से सटे महेंद्रगढ़ के गांव दुलोठ अहीर स्थित एक पेट्रोल पंप से तीन बदमाश फायरिंग कर 3.38 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। आरोपी एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी...
Advertisement

महेंद्रगढ़, 5 जुलाई (हप्र)

राजस्थान की सीमा से सटे महेंद्रगढ़ के गांव दुलोठ अहीर स्थित एक पेट्रोल पंप से तीन बदमाश फायरिंग कर 3.38 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। आरोपी एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर आए थे। इनमें से एक आरोपी गाड़ी में बैठा रहा जबकि दो अपने हाथों में पिस्तौल लहराते हुए पैट्रोल पंप पर पहुंचे ही दो फायर कर दिए। फायरिंग करने के बाद सीधे दोनों कर्मचारियों की जेबों से कैस लूटकर पंप के कार्यालय में पहुंचे तथा कर्मचारियों के सिर पर पिस्तोल तानकर चाबी ले ली तथा कार्यालय में रखी 3.38 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

Advertisement

घटना की सूचना कर्मचारियों ने पंप संचालक अशोक कुमार को घटना से अवगत कराया। राजेंद्र शीघ्र मौके पर पहुंचकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौके से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से मौके से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

आते ही हवा में फायर किए, कर्मचारी को भी मारा थप्पड़

पंप संचालक अशोक कुमार ने बताया कि तीन आरोपी शाम 7:05 पर हाथों में पिस्तौल लहराते हुए पंप परिसर में घूसे। दो फायर कर कर्मचारियों को डराकर उनकी जेब में रखा कैस छीन लिया। इसके बाद आरोपियों से दो कार्यालय में घुस गए तथा कर्मचारियों के सिर पर पिस्तौल तानकर अलमारी की चाबी छीन ली। अलमारी में रखा करीब 3.38 लाख रुपये का कैस लूटकर आरोपी राजस्थान की ओर भाग गए।

एक माह पहले ही हटा ली बार्डर से पुलिस चौकी

गांव दुलौठ अहीर के सरपंच देवेंद्र यादव ने बताया कि एक माह पहले ही राजस्थान बार्डर पर लगा पुलिस नाका हटा लिया गया था। यह नाका हटते ही इस प्रकार की बड़ी वारदात होने लगी हैं। उनकी मांग की है कि यह नाका पुन: शुरू किया जाए। राजस्थान हरियाणा की सीमाएं होने के कारण अपराधी यहां वारदात को अंजाम देकर राजस्थान की ओर फरार हो जाते हैं।

Advertisement
Show comments