सचिन भारद्वाज की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुग्राम में सुन्दरकांड पाठ, एवं भजन संध्या का आयोजन
गुरुग्राम, 22 फरवरी (हप्र)
भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा सोहना शहर की राघव वाटिका में सचिन भारद्वाज की दूसरी पुण्यतिथि पर सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। सभा में हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान, चौ. करण सिंह दलाल, आफताब अहमद,विधायक कुलदीप वत्स एवं सोहना के विधायक चौधरी तेजपाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सचिन भारद्वाज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की। सचिन भारद्वाज की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे सभी गणमान्य लोगों ने सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या द्वारा प्रभु का स्मरण किया एवं सचिन भारद्वाज की पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना सहित श्रद्धांजलि अर्पित की।
राघव वाटिका में आयोजित हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सचिन भारद्वाज को याद करते हुए कहा कि जिसने भी इस धरती पर जन्म लिया है उन सभी को एक न एक दिन इस शरीर का त्याग कर जाना होता है। लेकिन सचिन भारद्वाज बहुत छोटी उम्र में ईश्वर के श्री चरणों में लीन हो गए। सचिन भारद्वाज सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे वे अनेक ऐसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे जो लोगों की भलाई के कार्य करती है। सचिन भारद्वाज का चले जाना समाज के हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने सचिन भारद्वाज जी को याद करते हुए कहा कि सचिन भारद्वाज वो शख्सियत थी जो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते थे उन्होंने सदैव लोगों की भलाई के लिए कार्य किए।
सचिन भारद्वाज के बड़े भाई एवं भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के चेयरमैन जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि सचिन की सोच उनके विचार हमेशा जीवित रहेंगे एवं भारद्वाज सचिन फाउंडेशन सचिन के द्वारा दिखाई गई राह पर चलकर सदैव लोगों की मदद के लिए तैयार रहेगा।