विवाहिता की मौत पर पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस
होडल, 24 जून (निस)
गांव बेड़ा पट्टी में विवाहिता की दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि वेद प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी उर्मिला (35) की शादी गांव बेड़ा पट्टी निवासी प्रकाश के साथ 2014 में हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी दहेज की मांग कर रहे थे और उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। काफी समय तक उनकी बेटी मायके में उनके साथ रही। पिता ने यह भी बताया कि तीन महीने पहले भी उसकी बेटी के के पति प्रकाश ने उर्मिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया था। इस घटना से आहत होकर एक सप्ताह पूर्व उसकी बेटी उनके पास आ गई थी और उन्होंने समझाकर वापस ससुराल भेज दिया था। वेद प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि, 22 जून की शाम उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। पीड़ित अपने बेटे प्रमोद और पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा था और उसके नाक-कान से खून के निशान सहित खून लगा हुआ था। मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है और इसमें उसका पति, सास, देवर और देवरानी शामिल हैं। पुलिस ने उर्मिला के पति प्रकाश, सास चंपा, देवर मुकेश और देवरानी उषा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।