ओलंपियन बजरंग पूनिया के पिता का अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
कांग्रेस नेता और ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खुड्डन में अंतिम संस्कार किया गया।
बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र पूनिया ने पिता को मुखाग्नि दी। राजधानी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान बलवान सिंह पूनिया का देहांत हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में खिलाड़ियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ-साथ ग्रामीण भी पहुंचे।
बजरंग पूनिया के ससुर महावीर फोगाट और साक्षी मलिक के पति अर्जुन अवार्ड विजेता सत्यव्रत कादयान भी दौरान मौजूद रहे और शोकाकुल परिवार काे सांत्वना दी।
इस दौरान महाबीर फोगाट व सत्यव्रत कादयान के अलावा गांव के अन्य लोगों ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए बलवान पूनिया को सादा जीवन और उच्च विचार का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बलवान पूनिया ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अपने बच्चों में वह संस्कार दिए जिसकी वजह से उन्होंने बुलंदी हासिल की।