पुरानी सीवरेज लाइनें अक्सर रहती हैं जाम
सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके त्वरित समाधान की मांग की। बैठक के दौरान सबसे बड़ी चिंता सीवर ओवरफ्लो को लेकर जताई गई। पीएफटीआई चेयरमैन दीपक मैनी की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क लगभग 40 वर्ष पुराना हो चुका है, जिसके कारण आए दिन सीवर जाम व ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है। उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस जर्जर सीवरेज नेटवर्क को बदलकर नई व्यवस्था स्थापित की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम का भी भारी अभाव है, जिसके कारण बरसात के मौसम में पूरे इलाके में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। विशेष रूप से बजार्ज मोटर्स के सामने हर बारिश में पानी भरने से यातायात और उद्योग दोनों प्रभावित होते हैं। इस समस्या के स्थायी समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक क्षेत्र में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दुरुस्त करने, साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी मांग की।