‘नागरिकों की हर समस्या का हल प्राथमिकता से कराएं अधिकारी’
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक के एजेंडा में शामिल 15 में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की हर एक व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें। बृहस्तिवार को जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कर रही थीं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर रखी गई 15 शिकायतों में से 12 का मौके पर ही समाधान करवाया तथा शेष बीच शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया, होडल के भाजपा विधायक हरेन्द्र रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम पलवल ज्योति, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा समिति सदस्य और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति सरकार की नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आमजन के अधिकारों का दुरुपयोग न करे, और यदि करता है तो उसे तत्काल नियमानुसार कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
आशा वर्कर्स 4 अगस्त को घेरेंगी स्वास्थ्य मंत्री का निवास
फरीदाबाद (हप्र) :
आशा वर्कर यूनियन ने हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों की प्राप्ति के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई है, जिसके तहत 4 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के रेवाड़ी निवास का होगा घेराव। इसमें फरीदाबाद से सैकड़ों आशा वर्कर्स भाग लेंगी। यह निर्णय बृहस्पतिवार को सुकोमल सेन भवन में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हेमलता ने की। जबकि संचालन जिला सचिव सुधा ने किया। इस बैठक में कूयूबा के लिए एकजुटता फंड अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। उन्होंने बताया कि यूनियन की राज्य स्तर की कन्वेंशन भी रोहतक में 31 अगस्त से एक अगस्त को होगी। इसमें राज्य स्तर के घेराव की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल और उप प्रधान शिवप्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे।