विकास कार्यों के लिए बजट तैयार करें अधिकारी : आफताब अहमद
नूंह के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों और...
नूंह के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों और सरपंचों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों की सूची तैयार करें और उनके लिए अनुमानित बजट बनाएं ताकि सरकार से अनुदान प्राप्त किया जा सके। उन्होंने पिछले कार्यों को शीघ्र पूरा करने, कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। साथ ही, ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार कर इसे ऑनलाइन करने का भी निर्देश दिया।
आफताब अहमद ने कहा कि नूंह क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए वे विधानसभा से लेकर जिला और उच्च अधिकारियों के समक्ष लगातार मांग उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा करना और उन्हें और प्रभावी बनाना है।
बैठक में विधायक ने गांवों में चौपालों के निर्माण व मरम्मत, रास्तों की मरम्मत, जोहड़ों के कार्य, अंबेडकर भवन, कब्रिस्तान, श्मशान और सामुदायिक भवनों के निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, विधायक निधि से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की और इन सभी कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि कार्यों में तेजी लाई जाएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में सरपंचों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर विधायक ने विचार करने का भरोसा दिलाया।