शहर की सुंदरता बढ़ाने में कोई कसर न छोड़ें अधिकारी : कृष्ण मिड्ढा
जींद, 29 मई (हप्र)
डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को बत्तख चौक पर महाराज शूर सैनी चौक की नींव रखी। इसके अलावा रोहतक रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक का उद्घाटन किया। विधानसभा डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सौंदर्यकरण में सबके सहयोग की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा है कि शहर की सुंदरता को बढ़ाने में किसी तरह की कोई कोर कसर न छोड़ी जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोहतक रोड पर 30 लाख की लागत से बना विश्वकर्मा चौक तैयार हो गया है। इसी तरह बत्तख चौक पर 40 लाख से महाराजा शूरसैनी चौक के निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष डाॅ. अनुराधा सैनी, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी, जिला नगर आयुक्त गुलजार मालिक, कार्यकारी अधिकारी सतीश गर्ग, कार्यकारी अधिकारी रिषिकेश चौधरी सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे।