मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी : राज्यपाल

राज्यपाल असीम कुमार घोष ने जींद में अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद के सही बंटवारे को सुनिश्चित करें। जिले से नशा समाप्त करें। मंगलवार को जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की...
Advertisement

राज्यपाल असीम कुमार घोष ने जींद में अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद के सही बंटवारे को सुनिश्चित करें। जिले से नशा समाप्त करें।

मंगलवार को जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में राज्यपाल ने यह निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। नशे की रोकथाम, टीबी उन्मूलन और फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।

Advertisement

राज्यपाल ने जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और समाज हित में किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिए कि वे सोसायटी द्वारा दी जा रही सेवाओं के अलावा टीबी के उन्मूलन के लिए और अधिक विशेष कदम उठाएं और आमजन को निःक्षय योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। राज्यपाल ने कहा कि वह स्वयं भी पांच टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं और उन्हें 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध करवाएंगे। राज्यपाल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह को जिला में नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अधिकाधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। डीसी ने महामहिम को अवगत करवाया कि जिला में 7 नशामुक्ति केन्द्र संचालित हैं।

दो सरकारी स्कूलों और पीएचसी का किया निरीक्षण

राज्यपाल असीम कुमार घोष ने मंगलवार को जींद जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान झांझ कलां व जीतगढ़ गांव की प्राथमिक पाठशाला का दौरा किया। उनके साथ उनकी पत्नी मित्रा घोष, विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्णलाल मिड्ढा,डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, सीआरएसयू के कुलगुरू रामपाल सैनी मौजूद रहे। राज्यपाल ने रामराय गांव की पीएचसी के दौरे के दौरान उपचाराधीन मरीजों का का हाल-चाल जाना और फल भेंट किए। उन्होंने प्रयोगशाला, दवाई संग्रहण कक्ष, कोल्ड चेन रूम सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisement