मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अधिकारी रोज करेंगे अपने वार्डों का मुआयना, सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त : निगमायुक्त

निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज फरीदाबाद निगम के वार्ड 6 में पहुंचकर वार्ड की समस्याएं सुनी और वार्ड में कई स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड की...
फरीदाबाद में सोमवार को वार्ड-6 की पार्षद गायत्री देवी के कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुनते निगमायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा। -हप्र
Advertisement

निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज फरीदाबाद निगम के वार्ड 6 में पहुंचकर वार्ड की समस्याएं सुनी और वार्ड में कई स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड की पार्षद गायत्री देवी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

निगमायुक्त का वार्ड-6 में पहुंचने पर पार्षद और स्थानीय निवासियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके द्वारा वार्डों का दौरा करने के कार्य की सराहना की। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पार्षद कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी और जो समस्याएं जल्द समाधान होने वाली थी उनके लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों और सफाई विभाग को निर्देश दिए।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर 11 सप्ताह के हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता मिशन को और गति देने के लिए फरीदाबाद निगम की तरफ से स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हर रोज अपने अपने जोन में सफाई व्यवस्था का मुआयना करेंगे। निगमायुक्त पहले अपना घर सोसायटी में पार्षद कार्यालय पहुंचे थे, उसके बाद पर्वतीया कालोनी जलघर, गुरुद्वारा रोड, अपना घर सोसायटी, पर्वतीया कालोनी के साथ साथ गोच्छी ड्रेन सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित सफाई निरीक्षक और इंजीनियरिंग विभाग की टीम को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कालोनियों में जहां भी सीएनडी वेस्ट दिखाई दे, उसको तुरंत प्रभाव से हटाने का काम करें।

इस मौके पर एनआईटी जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता सतपाल, जई और सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया सहित अमित ठाकुर, दुर्गेश तिवारी, विनीत गुप्ता, पवन सहगल, सुखबीर पांचाल आदि भी मौजूद थे।

Advertisement