योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए निष्ठा से कार्य करें अधिकारी : सतपाल ब्रह्मचारी
लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें। अधिकारी किसी भी नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उसे योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि वह मुख्यधारा से जुड़ सके। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में सोनीपत को मिले विशेष पुरस्कार पर मेयर राजीव जैन और अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की 20 से अधिक योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए 67 एजेंडों पर मंथन किया गया। मेयर राजीव जैन द्वारा उठाए गए कार्यालयों में स्वच्छता के मुद्दे पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखें, वे खुद समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। बैठक में विधायक बरोदा इंदुराज नरवाल, मेयर राजीव जैन, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, डीसी सुशील सारवान, एडीसी लक्षित सरीन, डीसीपी कुशल सिंह मौजूद रहे।