किसान हित में काम करें अधिकारी : अमित अग्रवाल
मोहना अनाज मंडी में किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ध्येय किसान के हितों का ध्यान रखना है। सीएम के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक आला अधिकारी को सीधे फीडबैक लेने व किसानों की फसल खरीद से जुड़ी प्रत्येक समस्या का समाधान करने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश की पालना में उनका निरीक्षण दौरा सुनिश्चित किया गया है। मौके पर किसानों ने भी बीते दस वर्षों में आए बदलावों पर चर्चा करते हुए सरकार के सार्थक प्रयासों पर बात की। सचिव ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी खामी के कारण किसान हित में बाधा न आए। यह हर हाल में सुनिश्चित करें। नियमानुसार फसल खरीद का भुगतान किसानों मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसान व कृषि कार्यों से जुड़े हितधारकों की समस्या व सुझाव पर सरकार का पूरा फोकस है। अधिकारी अपने स्तर पर फसल खरीद, उठान व भंडारण के अलावा मंडी में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, मार्किट कमेटी के अधिकारियों सहित आढ़ती और किसान मौजूद रहे।