ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लंबित शिकायतों का जल्द निपटान करें अधिकारी : पाटिल

फरीदाबाद, 23 अप्रैल (हप्र) नगर निगम में पेंडिंग शिकायतों के जल्द निपटान के लिए एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की पेंडिंग शिकायतों का तुरंत समाधान...
Advertisement

फरीदाबाद, 23 अप्रैल (हप्र)

नगर निगम में पेंडिंग शिकायतों के जल्द निपटान के लिए एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की पेंडिंग शिकायतों का तुरंत समाधान कराएं।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं इन समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को सरकार के दिशा निर्देशों पर जल्द निपटाया जा रहा है, लेकिन कुछ शिकायतें लंबित रह जाती हैं उसी को मद्देनजर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में यह समीक्षा बैठक की गई। एडिशनल कमिश्नर नगर निगम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर वासियों को प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित लाल डोरा सर्टिफिकेट और सेल्फ सर्टिफिकेशन से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।

बैठक में निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विजयपाल यादव, ज्वाइंट कमिश्नर राजेश प्रजापति, ज्वाइंट कमिश्नर द्विजा, कार्यकारी अभियंता ओम दत्त, कार्यवाही अभियंता ओपी कर्दम, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश परवाल, सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों सहित लंबित शिकायतों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement