वार्ड को साफ, सुंदर बनाने में कोई कसर न छोड़ें अधिकारी : भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (हप्र)
वार्ड-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने बुधवार को नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर, जेई रविन्द्र, सुनील, बागवानी विभाग के ओमबीर, एसआई जगबीर चौहान, राजपाल सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें वार्ड में व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 नॉर्थ जोन के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। बैठक में भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि उनका वार्ड पूरी तरह से कूड़ा मुक्त होना चाहिए, जहां-जहां गंदगी के ढेर लगे है, वह उठाए जाएं ताकि वार्ड में साफ-सफाई रहे सके। बरसाती मौसम से पहले सीवरेज की सफाई युद्धस्तर पर करवाई जाए। पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि उनका वार्ड उनका घर है और अपने इस घर रुपी वार्ड की देखभाल करना उनका नैतिक दायित्व है इसलिए अधिकारी पूरी तत्परता से जुट जाएं और वार्ड नंबर-37 को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कोर कसर बाकि न छोड़ें। इस दौरान आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के प्रधान रणबीर चौधरी, उपप्रधान सतबीर शर्मा, अजय भाटिया, अरुण बजाज, योगेश बंसल, राकेश खेड़ा मौजूद रहे।