ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ग्राम पंचायतों में खर्च किये फंड की अकाउंटिंग तैयार रखें अधिकारी : आरती राव

पलवल, 7 मई (हप्र) स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में विकास के लिए एचआरडीएफ के तहत टाइड व अनटाइड का आगामी फंड पिछले फंड की अकाउंटिंग...
पलवल जिला सचिवालय में बुधवार को आयोजित ग्रीवेंस बैठक में परिवादों की सुनवाई करतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व विधायक हरेन्द्र रामरतन। -हप्र
Advertisement

पलवल, 7 मई (हप्र)

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में विकास के लिए एचआरडीएफ के तहत टाइड व अनटाइड का आगामी फंड पिछले फंड की अकाउंटिंग के बाद ही प्रदान किया जाएगा। इसलिए अधिकारी आगामी बैठक में ग्राम पंचायतों में अब तक खर्च किए गए फंड का पूर्ण ब्यौरा लेकर अवश्य आएं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बुधवार को पलवल में जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर रहीं थीं। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में एजेंडा में शामिल कुल 11 शिकायतों में से 7 का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने जन-सुनवाई के दौरान अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि वह जनहित के कार्यों पर देरी न करें। उन्होंने बैठक में प्रस्तुत सभी परिवादों का क्रमवाईज सुनवाई की और उनके समाधान के निर्देश दिए। वहीं इस दौरान विधायक सहित परिवाद समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने भी कई शिकायतें प्रस्तुत की, जिनके उचित समाधान के लिए मंत्री आरती सिंह राव ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में होडल के भाजपा विधायक हरेन्द्र सिंह रामरतन, हथीन के कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण ग्रोवर, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पलवल में भाजपा के जिला कार्यालय पहुंंची जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन व भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement