वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में नुपुर श्योराण ने गोल्ड, नीरज व नवीन ने कांस्य जीते
एनसीआर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बाक्सिंग कप में चरखी दादरी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड के साथ दो कांस्य पदक जीते हैं। नूपुर श्योराण ने गोल्ड, नवीन झांझड़िया व नीरज फोगाट ने कांस्य मेडल पर कब्जा किया है। तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि वर्ल्ड बाक्सिंग कप में गांव उमरवास निवासी नुपुर श्योराण ने 80 प्लस भारवर्ग में अपनी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। नुपुर ने उब्जेकिस्तान की खिलाड़ी को 3-2 से हराकर मैच जीता है। नुपुर इससे पहले सितंबर में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं। नुपुर के दादा हवासिंह श्योराण भी एशियाड के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं और उन्हें गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
वहीं गांव घिकाड़ा निवासी व वन विभाग में बेलदार पद पर कार्यरत नवीन झांझड़िया व गांव झिंझर निवासी नीरज फोगाट ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते हैं। दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि दादरी जिला के खिलाड़ी मिट्टी से निकलकर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
विधायकों ने खिलाड़ियों के परिजनों से बात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
