नूंह के होमगार्ड ने IPL मैच में जीते 4 करोड़ रुपये, 39 रुपये में टीम बनाकर सो गया, सुबह उठा तो बना करोड़पति
IPL Team: ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ये कहावत पुलिस होमगार्ड जवान पर चरितार्थ हुई है। गरीबी में नींद आई और जब आंख खुली तो करोड़ों का मालिक बन गया। नूंह जिले के गांव तुसैनी गांव के रहने वाले पुलिस होमगार्ड जवान घनश्याम प्रजापति ने मोबाइल एप पर 4 करोड़ रुपये जीते हैं।
घनश्याम ने शनिवार रात को भाई के साथ बैठकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच में महज 39 रुपये लगाकर टीम बनाई थी। इसके बाद जब नींद आई तो वह रोजाना की तरह सो गए। सुबह उठे तो पता चला कि उसकी टीम को 1370 पॉइंट मिले हैं जिसकी विनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपए है। इसके बाद पड़ोसी और रिश्तेदार घर पहुंचकर बधाई देने लगे।
33 वर्षीय घनश्याम प्रजापति की ड्यूटी नूंह के पुनहाना शहर में है। वह 2015 में हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के जवान के रूप में भर्ती हुए थे। उनके पिता मजदूरी करते हैं। वह 2023 से एप पर टीम बनाकर खेल रहे हैं।
टीम विजेता घनश्याम प्रजापति को गांव तुसैनी के सरपंच अमजद व गांव वालों ने पगड़ी बांधकर व माला डालकर सम्मानित किया। घनश्याम प्रजापति इस राशि से मकान बनाने के साथ-साथ गरीबी को दूर करेंगे लेकिन खाकी वर्दी उनके शरीर पर आगे भी देखने को मिलेगी।