पीएम मोदी के कुरुक्षेत्र आगमन को लेकर नूंह में बैठक, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र आगमन को लेकर मेवात क्षेत्र में उत्साह है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा...
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र आगमन को लेकर मेवात क्षेत्र में उत्साह है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने नूंह स्थित अपने जोगीपुर रोड निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की।बैठक में ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि नूंह विधानसभा ही नहीं, पूरे मेवात क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि मेवात वीरों और शहीदों की धरती है और गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर क्षेत्र के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में कुरुक्षेत्र पहुंचने की अपील की और कार्यक्रम की तैयारियों को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपीं। ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार हरियाणा आ रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में खास उत्साह है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा के प्रति विशेष लगाव रहा है और इस बार वे ऐतिहासिक कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर की सुबह 9 बजे सभी कार्यकर्ता नूंह से एक साथ कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होंगे।
Advertisement
