मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजस्व अर्जित करने में नूंह रोडवेज डिपो पांचवें स्थान पर पहुंचा

नलहड़ मेडिकल कॉलेज के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा हरियाणा राज्य परिवहन की नूंह डिपो जनता को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में नलहड़ मेडिकल कॉलेज के लिए भी...
नूंह में रोडवेज बस में निरीक्षण करते रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा। -निस
Advertisement

नलहड़ मेडिकल कॉलेज के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा

हरियाणा राज्य परिवहन की नूंह डिपो जनता को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में नलहड़ मेडिकल कॉलेज के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है। नूंह शहर से मेडिकल कॉलेज की करीब तीन से चार किलोमीटर दूरी होने के कारण कॉलेज के कर्मचारी और आम लोग लंबे समय से बस सेवा की मांग कर रहे थे।

हाल ही में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद इस रूट पर बस सेवा शुरू की गई। महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा के नेतृत्व में नूंह डिपो ने राजस्व में भी अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की है। डिपो ने पिछले कुछ महीनों में उल्लेखनीय सुधार करते हुए राज्य स्तर पर 23वें स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर छलांग लगाई है।

Advertisement

भारतीय मजदूर संघ नूंह डिपो के सचिव वसीम खान ने बताया कि कुलदीप जांगड़ा ने डिपो की कमान संभालते ही रुके हुए रूटों पर बसों का संचालन निर्धारित समय पर शुरू करवाया। अधिक यात्री वाले रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई गईं और महाप्रबंधक स्वयं चेकिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं। वसीम खान ने बताया कि कर्मचारियों के लंबित भुगतानों को प्राथमिकता दी गई है, जिससे स्टाफ में उत्साह का माहौल है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय बस सेवाओं में सुधार के तहत नूंह-तावड़ू रूट पर तीन अतिरिक्त बसें शुरू की गईं, जबकि मरीजों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए नूंह-रोहतक रूट पर चार बसें चलाई जा रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नूंह से पुन्हाना वाया उटावड़ और वाया शिकारवा के लिए नई बसें शुरू की गई हैं। इसके अलावा, बड़कली से पुन्हाना रूट पर सेवा को शाम तक बढ़ा दिया गया है। देर शाम अलवर से आने वाले मरीजों के लिए विशेष रूप से शाम 7 बजे अलवर-नूंह बस सेवा भी शुरू की गई है।

 

Advertisement
Show comments