Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नूंह पुलिस ने पकड़े साइबर ठगी के 10 आरोपी

गुरुग्राम, 25 मई (हप्र) सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सूट बेचने, होटल बुकिंग, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैंस बेचने के नाम पर, नकली क्रेडिट कार्ड का मैसेज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डालकर झांसा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 25 मई (हप्र)

सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सूट बेचने, होटल बुकिंग, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैंस बेचने के नाम पर, नकली क्रेडिट कार्ड का मैसेज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डालकर झांसा देकर जनता को ठगने के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 8 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इनके पास से 15 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त 1 डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। ये आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई। इन सभी को क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के ठिकानों से दबोचा गया। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा असल पहचान छुपाकर फर्जी सिम व मोबाइल के प्रयोग से फर्जी खातों में पैसे डलवाकर भी लोगों से ठगी करते थे। आरोपियों की पहचान जुनैद, आसिफ, फजन, शाहिद, रोबिन, साजिद उर्फ मुरली, मुस्तकीम, मुस्ताक एवं मजलिस के रूप में हुई। जांच में सामने आ रहा है कि केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा आिद में इन पर 17 शिकायतें दर्ज हुई हैं।

पुलिस ने कहा- सतर्क रहें

नूंह पुलिस की ओर से आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने एवं साईबर ठगी होने पर तुरंत साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करने बारे सलाह दी गई है ।

Advertisement
×