सड़क परियोजनाओं को लेकर नूंह विधायक आफताब अहमद ने की बैठक
नूंह के कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर से मुलाकात कर जिले से जुड़ी कई अहम सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान विधायक ने एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें चार प्रमुख मांगें दर्ज की गईं। विधायक ने कहा कि दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर उजीना में केवल एक तरफ का कट मौजूद है, जबकि मरोड़ा होडल-बड़कली रोड पर कोई कट नहीं है। उन्होंने मांग की कि उजीना और मरोड़ा, दोनों स्थानों पर दोनों तरफ कट उपलब्ध कराए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को वास्तविक लाभ मिल सके। आफताब अहमद ने बताया कि उजीना में केवल अलवर की ओर से चढ़ने और उतरने की सुविधा है, लेकिन दिल्ली की ओर से ऐसा प्रावधान नहीं है, जिससे स्थानीय जनता को अपेक्षित सुविधा नहीं मिल रही। बैठक में नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। विधायक ने कहा कि भादस और मालब में भी बाईपास की आवश्यकता है। 248-ए राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली–मुंबई– वडोदरा एक्सप्रेसवे को लेकर भी बैठक में अहम चर्चा हुई। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए, केएमपी और दिल्ली–मुंबई–वडोदरा एक्सप्रेसवे मेवात क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, जिन पर स्थानीय स्तर पर कट और बाईपास की मांग लगातार उठती रही है।