मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)नूंह जिले के नल्हड़ गांव की तकरीबन 94 एकड़ भूमि में तकरीबन 500 करोड़ रुपए की लागत से बना मेडिकल कॉलेज इलाज के नाम पर सफेद हाथी साबित हो रहा है। मरीज से लेकर तीमारदार इस मेडिकल...
नूंह में रविवार को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के बाहर सुविधाओं को लेकर धरना देते संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)नूंह जिले के नल्हड़ गांव की तकरीबन 94 एकड़ भूमि में तकरीबन 500 करोड़ रुपए की लागत से बना मेडिकल कॉलेज इलाज के नाम पर सफेद हाथी साबित हो रहा है। मरीज से लेकर तीमारदार इस मेडिकल कॉलेज में मिल रही सुविधाओं से खुश नहीं हैं। इस करोड़ों रुपए की लागत से बने नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को लेकर इलाके के लोगों ने आरपार की ठान ली है। इसके लिए संघर्ष समिति का गठन कर लिया गया है।

संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि न केवल इलाज में मायूसी हाथ लग रही है बल्कि अधिकतर मशीन भी यहां खराब हैं और रही सही कमी को डॉक्टर का व्यवहार पूरा कर रहा है। एक दशक से इलाके के लोग इस मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की मांग को लेकर प्रयासरत हैं। इलाके के चार कांग्रेस विधायकों ने भी धरना दिया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। संघर्ष समिति ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में सुविधा मुहैया करवाने के लिए कितना भी लंबा संघर्ष करना पड़े, पीछे नहीं हटेंगे और अपनी मांगों को मनवाने के बाद ही संघर्ष समाप्त होगा।

Advertisement

Advertisement