Nuh Crime Crackdown एटीएम से ट्रक चोरी तक 36 वारदातों को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला गिरफ्तार
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत तावडू अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ATM चोरी, ट्रक और डंपर चोरी, लुट डकैती, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसी कुल 36 वारदातों में वांछित हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला निवासी राहड़ी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
सीआईए तावडू को गुप्त सूचना मिली थी कि साजिद उर्फ काला तावडू–सालाका रोड पर शिकारपुर पहाड़ी के पास अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से लोडेड देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए, जिनका कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पर ATM चोरी, ट्रक/डंपर चोरी, लुट डकैती, फिरौती और अवैध हथियार रखने के कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं।
ये मामले तावडू सदर, तावडू सिटी, सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद, न्यू इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली, पिनगवां, बिलासपुर, गौतम बुद्ध नगर, हाथरस, बहरोड़, रेवाड़ी और सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल सहित कई थानों में दर्ज हैं।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना सभी संबंधित थानों को भेज दी है।
आपरेशन के दौरान सीआईए तावडू ने एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य मामले में गांव बावला निवासी शौकीन पुत्र इदरीश को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन ट्रैकडाउन लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। पुलिस सभी हिस्ट्रीशीटरों पर सख्त निगरानी बनाए हुए है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
