ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नूंह : पाकिस्तानी जासूस को कोर्ट ने भेजा जेल, रिमांड के दौरान 8 फोन बरामद

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र) नूंह जिले के गांव राजाका से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस अरमान का आज 6 दिन का रिमांड पूरा हो गया। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर करीब 2 बजे उसे फिरोजपुर झिरका की कोर्ट में...
Advertisement

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)

नूंह जिले के गांव राजाका से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस अरमान का आज 6 दिन का रिमांड पूरा हो गया। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर करीब 2 बजे उसे फिरोजपुर झिरका की कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची, जहां से अरमान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी अरमान से रिमांड अवधि के दौरान आठ मोबाइल फोन और एक पासपोर्ट बरामद किया है। अरमान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैन्य सुरक्षा की जानकारी भेजने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से अलग-अलग जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना हैं।

Advertisement

जांच अधिकारी विजय ने बताया कि 16 मई को अरमान को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका प्रयोग आरोपी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में किया था। उससे एक पासपोर्ट भी बरामद किया गया, जिससे वह पाकिस्तान गया था। अरमान को शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका कार्तिक शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement