भिवानी, 17 अप्रैल (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की रिजल्ट संबंधित समस्याओं और एग्जाम से संबंधित समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले बंसीलाल विश्वविद्यालय के कंट्रोलर आॅफ एग्जामिनेशन दफ्तर के बाहर छात्रों ने नारेबाजी कर यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मांगों के पोस्टर भी दफ्तर के बाहर लगाए।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के चक्कर कटवाए जा रहे हैं और न ही तो सही समय पर एग्जाम करवाए जा रहे हैं और न ही सही समय पर रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से विद्यार्थियों की समस्याओं में रिजल्ट में गड़बड़ी, रिजल्ट में देरी और एग्जाम करवाने में देरी आदि समस्याएं बंसीलाल यूनिवर्सिटी में देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा कि किसी एग्जाम में तो 30 में से 52 नंबर दिए गए हैं तो किसी बच्चे के बार-बार एग्जाम देने के बाद भी हर बार जीरो मार्क्स दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन का कॉलेज के प्रशासन से कोई तालमेल नहीं बैठ रहा है। इस मौके पर सीबीएलयू के कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन पवन गुप्ता ने बताया कि जिन बच्चों के रिजल्ट या एग्जाम में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो बच्चों से बात करके उनका रिजल्ट ठीक करवाया जाता है और जो भी कोई समस्या किसी बच्चे की रहेगी तो उसको ठीक करवाया जाएगा।
छात्रों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं। इस अवसर पर मोनिका, मनीष, ममता, रीतू, प्रियंका, प्रिया, रमित, सरोज, मनदीप, हरिदास मेहरास, वसीम, दीपक, नवीन, परविंद्र कटारिया, सुखबीर सिंह, नवीन दिनोदिया, संजू, रिंकू, दीपक, नसीब, शिवा, रामोतार सहित अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे।