लड़कियों में एनआरसी सोनीपत, लड़कों में लखनऊ ओवरऑल चैंपियन
ऑल इंडिया इंटर-साई रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
भारतीय खेल प्राधिकरण, (साई) बहालगढ़ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-साई रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लड़कियों में एनआरसी सोनीपत व लड़कों में लखनऊ की टीम ओवरऑल विजेता रही। विजेताओं को डीसी सुशील सारवान व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने सम्मानित किया।
साई में आयोजित मुक्केबाजी के राष्ट्रीय महाकुंभ में देशभर से आए 11 रीजनल केंद्रों के 196 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक और साई के अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में लड़कियों में राष्ट्रीय रीजनल सेंटर (एनआरसी) सोनीपत व लड़कों में लखनऊ की टीम विजेता रही। वहीं लड़कियों में इंफाल की टीम उपविजेता तो लड़कों में सोनीपत की टीम उप विजेता रही। लड़कियों में बेस्ट मुक्केबाज का खिताब सोनीपत सेंटर की राधिका व बेस्ट प्रदर्शन करने वाली मुक्केबाज का खिताब गुवाहाटी की तरुणा को मिला। वहीं लड़कों में सोनीपत सेंटर के सुजल व गांधी नगर, गुजरात के मयंक नरवाल को बेस्ट मुक्केबाज का खिताब मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीसी सुशील सारवान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, सोनीपत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा, उपनिदेशक गौरव रावत, उपनिदेशक सुभाष चंद्र मसानिया, अनिल मलिक और शुभम गुलाटी उपस्थित रहे।