NPTEL Awareness Workshop बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में डिजिटल शिक्षा पर ई-कार्यशाला
बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में डिजिटल शिक्षा की ओर एक मजबूत क़दम बढ़ाते हुए बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर में ‘एनपीटीईएल जागरूकता ई-कार्यशाला’ आयोजित की गई। इस ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन मूक्स एवं स्वयं प्रकोष्ठ द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से किया गया, जिसमें एनपीटीईएल जैसे प्लेटफॉर्म की उपयोगिता, पद्धति और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यशाला की शुरुआत नोडल अधिकारी प्रो. संगीता मलिक के उद्बोधन से हुई, जिन्होंने एनपीटीईएल को लचीली, गुणवत्तापूर्ण और तकनीक-समर्थित शिक्षा का सशक्त माध्यम बताया। कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि यह पहल छात्रों को बहुविषयक और उद्योग केंद्रित पाठ्यक्रमों से जोड़ती है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क माफी की योजना चला रहा है।
कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार ने एनपीटीईएल को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक योजनाओं में शामिल करने के प्रयासों की जानकारी दी, जबकि डीन प्रो. नवीन कुमार ने इसे शोध व नवाचार के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यशाला में पंजीकरण प्रक्रिया, पाठ्यक्रम संरचना और लाभों के साथ छात्रों की प्रेरक सफलता कहानियां भी साझा की गईं।