मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब QR कोड से चालान का भुगतान, गुरुग्राम में लगी देश की पहली कियोस्क मशीन

Challan Payment QR Code: पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने एंबियंस मॉल में देश की पहली QR कोड आधारित ट्रैफिक चालान कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। यह पहल लोगों को लंबित चालान का भुगतान आसान और डिजिटल तरीके से...
गुरुग्राम में रविवार को पुलिस आयुक्त (यातायात) एंबिएंस मॉल में देश की पहली चालान भरने वाली कियोस्क मशीन का उद्घाटन करते हुए। हप्र
Advertisement

Challan Payment QR Code: पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने एंबियंस मॉल में देश की पहली QR कोड आधारित ट्रैफिक चालान कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। यह पहल लोगों को लंबित चालान का भुगतान आसान और डिजिटल तरीके से करने के लिए की गई है।

इस अवसर पर नारायण हॉस्पिटल, एंबियंस मॉल प्रबंधन और आठ ट्रैफिक हीरो मौजूद रहे, जिन्हें डॉ. मोहन ने प्रशंसा पत्र और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि सड़क हादसों में लाखों लोगों की जान जाती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि इस जानकारी को परिवार और मित्रों के साथ साझा करें।

Advertisement

कियोस्क मशीन के माध्यम से वाहन चालक अपने वाहन का नंबर डालकर QR कोड स्कैन कर लंबित चालान का भुगतान कर सकते हैं। 90 दिन से अधिक पुराने या न्यायालय में भेजे गए चालान का भुगतान इसमें शामिल नहीं है।

इस पहल के सफल होने के बाद गुरुग्राम के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार कम होगा और नागरिकों को डिजिटल तकनीक के माध्यम से बेहतर सेवा मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Challan Payment MachineChallan Payment QR CodeGurugram Challan PaymentGurugram NewsGurugram PoliceHindi NewsNCR newsएनसीआर समाचारगुरुग्राम चालान भुगतानगुरुग्राम पुलिसगुरुग्राम समाचारचालान भुगतान क्यूआर कोडचालान भुगतान मशीनहिंदी समाचार
Show comments