अब QR कोड से चालान का भुगतान, गुरुग्राम में लगी देश की पहली कियोस्क मशीन
Challan Payment QR Code: पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने एंबियंस मॉल में देश की पहली QR कोड आधारित ट्रैफिक चालान कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। यह पहल लोगों को लंबित चालान का भुगतान आसान और डिजिटल तरीके से करने के लिए की गई है।
इस अवसर पर नारायण हॉस्पिटल, एंबियंस मॉल प्रबंधन और आठ ट्रैफिक हीरो मौजूद रहे, जिन्हें डॉ. मोहन ने प्रशंसा पत्र और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि सड़क हादसों में लाखों लोगों की जान जाती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि इस जानकारी को परिवार और मित्रों के साथ साझा करें।
कियोस्क मशीन के माध्यम से वाहन चालक अपने वाहन का नंबर डालकर QR कोड स्कैन कर लंबित चालान का भुगतान कर सकते हैं। 90 दिन से अधिक पुराने या न्यायालय में भेजे गए चालान का भुगतान इसमें शामिल नहीं है।
इस पहल के सफल होने के बाद गुरुग्राम के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार कम होगा और नागरिकों को डिजिटल तकनीक के माध्यम से बेहतर सेवा मिलेगी।