मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब चंडीगढ़ में गूंजेगा रोहतक का नाम

दूसरा सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से, - दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय रोहतक की तीन फिल्मों बाड़, भोर व चूल्हा न्योंदा का चयन
Advertisement

रोहतक, 19 मार्च (हप्र) : चंडीगढ़ में 20 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले दूसरे सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा ) की तीन फिल्मों 'बाड़', 'भोर' व 'चूल्हा न्योंदा' का चयन किया गया है। सिनेवस्टर अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव एक प्रतिष्ठित फिल्म उत्सव है जिसने पिछले वर्ष खूब चर्चाएं बटोरी थीं। इस बार भी फिल्म उत्सव में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रसिका दुग्गल, विक्रम मोटवानी, बमन ईरानी, एमी विर्क, शगुन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज शिरकत करेंगे। डीएलसी सुपवा के अभिनय विभाग के फाइनल ईयर के विद्यार्थी एवं फिल्म 'बाड़' के मुख्य अभिनेता शिवम पांडे ने बताया कि इन तीनों ही फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी 20 मार्च को शाम के वक्त उत्सव में दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएलसी सुपवा के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

शिवम पांडे पिछले 8 वर्षों से लगातार रंगमंच से जुड़े हुए हैं। वह बतौर अभिनेता कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके है। बीते दिनों शिवम पांडे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा (इफ्फी) के एक भाग '75 कल के रचनात्मक दिमाग़' में चयनित हुए। इनकी फिल्म 'अंकुरण' को फेस्टिवल में दूसरा स्थान मिला और इन्हें प्रतिष्ठित निर्देशक सुजीत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments