अब विश्व स्तरीय साइकिलिस्ट तैयार करेगा मानव रचना संस्थान
देश-विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के मामले में कई मील के पत्थर स्थापित करने के बाद अब मानव रचना एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने भारत को विश्व स्तरीय साइकिलिस्ट उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत आज मानव रचना एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साइन किया। मानव रचना की ओर से इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट डाॅ. अमित भल्ला तथा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनिंदर पाल सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मानव रचना एकेडमी के निदेेशक सरकार तलवार महाप्रबंधक अगम तलवार, डॉ. नितेश मल्होत्रा तथा सीएफआई से मनिंदर पाल सिंह, नीरज तंवर और वीएन सिंह शामिल थे। अमित भल्ला ने कहा कि मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए। इस करार के तहत देश की पहली संरचित साइक्लिंग कोचिंग अकादमी(सीएफआई-मानव रचना) साइकिलिंग कोचिंग अकादमी की स्थापना की जाएगी।
इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में साइक्लिंग शिक्षा को पेशेवर रूप देना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए युवा प्रतिभाओं को तैयार करना है। इस अकादमी में कई पाठ्यक्रम और कार्यक्रम शामिल होंगे।
एमआर के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि यह साझेदारी हमारे उस दृष्टिकोण का हिस्सा है जिसमें शिक्षा और खेल विज्ञान के माध्यम से बदलाव लाया जा सकता है। वहीं सीएफआई के महासचिव मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि यह कदम भारतीय साइकिलिंग के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल भारत को साइक्लिंग शिक्षा और कोचिंग के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।