मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शीतला माता मंदिर में अब ‘डिजिटल श्रद्धा’ का युग

श्री माता शीतला मंदिर में अब श्रद्धालु बिना नकद के भी दान कर सकेंगे। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंदिर में एनसीआर की पहली डिजिटल डोनेशन मशीन लगाई, जिससे दान की गई राशि सीधे शीतला माता के बैंक...
गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में कैशलेस दान मशीन का शुभारंभ करते सुमित कुमार और देवाशीष मिश्रा। -हप्र
Advertisement

श्री माता शीतला मंदिर में अब श्रद्धालु बिना नकद के भी दान कर सकेंगे। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंदिर में एनसीआर की पहली डिजिटल डोनेशन मशीन लगाई, जिससे दान की गई राशि सीधे शीतला माता के बैंक खाते में जाएगी। यह पहल धार्मिक स्थलों पर पारदर्शिता और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करेगी।

मशीन का शुभारंभ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार और एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने किया। मशीन में दान करते ही श्रद्धालु को तुरंत पर्ची मिलेगी।

Advertisement

मिश्रा ने कहा कि यह हरियाणा एनसीआर की पहली डोनेशन मशीन है, जो डिजिटल लेन-देन की दिशा में एक अहम कदम है। इस अवसर पर एसबीआई अधिकारियों ने मंदिर परिसर में रबड़ की सडक़ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह सडक़ बैंक के सीएसआर फंड से 10 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी। सुमित कुमार ने बताया कि यह सडक़ सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडी रहेगी, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुविधा मिलेगी।

Advertisement
Show comments