शीतला माता मंदिर में अब ‘डिजिटल श्रद्धा’ का युग
श्री माता शीतला मंदिर में अब श्रद्धालु बिना नकद के भी दान कर सकेंगे। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंदिर में एनसीआर की पहली डिजिटल डोनेशन मशीन लगाई, जिससे दान की गई राशि सीधे शीतला माता के बैंक...
श्री माता शीतला मंदिर में अब श्रद्धालु बिना नकद के भी दान कर सकेंगे। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंदिर में एनसीआर की पहली डिजिटल डोनेशन मशीन लगाई, जिससे दान की गई राशि सीधे शीतला माता के बैंक खाते में जाएगी। यह पहल धार्मिक स्थलों पर पारदर्शिता और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करेगी।
मशीन का शुभारंभ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार और एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने किया। मशीन में दान करते ही श्रद्धालु को तुरंत पर्ची मिलेगी।
मिश्रा ने कहा कि यह हरियाणा एनसीआर की पहली डोनेशन मशीन है, जो डिजिटल लेन-देन की दिशा में एक अहम कदम है। इस अवसर पर एसबीआई अधिकारियों ने मंदिर परिसर में रबड़ की सडक़ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह सडक़ बैंक के सीएसआर फंड से 10 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी। सुमित कुमार ने बताया कि यह सडक़ सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडी रहेगी, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुविधा मिलेगी।